महेशपुर. चार दिवसीय छठ पर्व के अंतिम दिन मंगलवार की अहले सुबह महेशपुर के ग्वालपाड़ा नदी घाट, बगान घाट, शिवतल्ला घाट, गोकुलनगर, बलियापतरा, देवीनगर नदी व तालाब घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. इसी के साथ ही छठ पर्व संपन्न हो गया. ग्वालपाड़ा गांव के समीप बांसलोई नदी के किनारे सूर्य देव की प्रतिमा भी स्थापित की गयी थी. विधि-विधान से सूर्योपासना और अर्घ्य के बाद व्रतियां और श्रद्धालु अपने-अपने घरों की ओर लाैट गये. 27 की शाम छठ घाटों पर व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ दिया. मंगलवार की अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ संपन्न हो गया. ग्वालपाड़ा घाट स्थित सार्वजनिक छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों ने लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया. मौके पर पूजा समिति के राजू राउत, हेमंत यादव, शुभो यादव, धर्मपाल यादव, गोपाल यादव, पप्पू यादव, मुकेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

