पाकुड़ नगर. झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के सभापति सरयू राय ने शुक्रवार को पाकुड़ प्रखंड के बरमसिया और सोनाजोड़ी स्थित प्राचीन जीवाश्म (फॉसिल) स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने क्षेत्र में पाए जा रहे जीवाश्मों की स्थिति, संरक्षण की आवश्यकता और भविष्य में संभावित वैज्ञानिक अनुसंधान की जानकारी ली. सभापति श्री राय ने कहा कि यह क्षेत्र भू-विरासत (जियो हेरिटेज) की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. कहा कि यदि इन स्थलों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से संरक्षण और व्यवस्थित अध्ययन किया जाए, तो राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकती है. श्री राय ने जीवाश्म स्थलों के संरक्षण के लिए ठोस नीति और विधिक प्रावधान बनाने पर जोर दिया, ताकि इन धरोहरों को सुरक्षित रखते हुए व्यापक अनुसंधान को प्रोत्साहन दिया जा सके. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जीवाश्म स्थलों को क्षति से बचाने और अवैध खनन या छेड़छाड़ रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. निरीक्षण के अवसर पर डीएफओ, डीडीसी, एसडीओ और नगर प्रशासक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

