हिरणपुर. थाना क्षेत्र के हिरणपुर बाजार के नामोपाड़ा मुहल्ले के कृष्ण मंदिर के निकट एक घर के बाहर से एक वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छीनने की घटना हुई है. यह मामला गुरुवार दिन के करीब पौने 12 बजे की है. दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अलर्ट होकर गोपालपुर के निकट सघन बाइक जांच अभियान शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार पालोजोरी थाना क्षेत्र के खागा गांव की ब्यूटी इंदी (70) हिरणपुर अपने मायके आयी हुई थी. घर के बाहर खड़ी होकर आपस में बातचीत कर रही थी. इसी दौरान ग्लैमर बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर रुके. एक व्यक्ति बाइक स्टार्ट करके खड़ा था जबकि दूसरा व्यक्ति महिला को सोने-चांदी के आभूषण को साफ कर देने के नाम पर पाउडर दिखाने लगा. इसपर महिला ने इनकार कर दिया. इसी दौरान वह व्यक्ति महिला के गले से लगभग डेढ़ भरी सोने का चेन छीनकर बाइक पर बैठकर भाग निकला. वहीं महिला जमीन पर गिर पड़ी. चेन छीनने के बाद महिला के गले में जख्म हो गया है. यह पूरी वारदात घटनास्थल के बगल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इधर, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली. वहीं आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है