हिरणपुर. आसनजोला गांव में सनोति मरांडी (19) की हत्या को लेकर सात मार्च की रात मामला दर्ज किया गया था. मृतका के पिता मिस्त्री मरांडी ने बताया कि पुत्री रात के 10 बजे किसी को कुछ बोले बिना घर से निकली थी, जब रात को घर नहीं लौटी तो सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की गयी, पर नहीं मिली. आठ मार्च के अपराह्न तीन बजे ग्रामीणों की सूचना पर गांव के अर्नेस्ट मरांडी के बाड़ी खेत स्थित झाड़ी में पुत्री पड़ा हुआ मिला, जिसके गर्दन में काफी जख्म था. अज्ञात लोगों की ओर से उसे चाकू से मारा गया था. इधर सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के गले में गोली लगने की बातें सामने आ रही है. इससे ज्ञात होता है कि बदमाशों ने सोची समझी योजना के तहत युवती की हत्या की गयी है. पुलिस मामले के उद्भेदन को लेकर निरंतर प्रयास कर रही है, पर अभी तक पुलिस को सफलता हासिल नहीं मिली है. अभी तक हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह से जानकारी मांगने पर बताया कि गोली लगने की बात भी सामने आई है. इसे लेकर छानबीन की जा रही है, जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

