पाकुड़. सदर प्रखंड के चांदपुर में हुई सड़क दुर्घटना में हुई बालक की मौत मामले में चांदपुर निवासी फिरोजा बीवी ने वाहन चालक पर तेजी वह लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने गाड़ी ( जेएच16ए/ 0571) के चालक के विरुद्ध मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले को लेकर थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि सोमवार को चांदपुर में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी थी. मौके पर से गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया है. परिजनों ने आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि सो मृतक की पहचान चांदपुर निवासी मोतिउर रहमान के 8 वर्षीय पुत्र अब्दुल मालेक के रूप में की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है