पाकुड़ नगर. पाकुड़ बीएड कॉलेज में बुधवार को कैंपस प्लेसमेंट फेयर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल से दीनबन्धु, टैलेंट सर्च पब्लिक स्कूल, सिउलिडांगा साहिबगंज से डायरेक्टर वकील अहमद एवं आनम पब्लिक स्कूल, छोटा चांदपुर बरहरवा से मो सालेह बतौर प्लेसमेंट प्रतिनिधि मौजूद रहे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार व सहायक प्राध्यापकों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस कैंपस प्लेसमेंट में बीएड प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अतिथि विद्यालयों की ओर से साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इस दौरान कुल 31 छात्र-छात्राएं साक्षात्कार में शामिल हुए. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को न केवल रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं, बल्कि उनका आत्मविश्वास और पेशेवर कौशल भी विकसित होता है. कॉलेज भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों के चयन सूची जल्द जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

