प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे एक्सप्रेस बरमसिया के समीप शनिवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एक बड़ी हादसा होते-होते टल गया. बस में लगभग 40 से अधिक व्यक्ति सवार थे. यदि बस पलट जाती, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. लेकिन बस में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. मिली जानकारी के अनुसार, बरमसिया गांव की निवासी पार्वती हेंब्रम (45 वर्ष) सुबह खाना लेकर धान काटने के लिए अपने खेत में गयी थी. धान काट कर शाम के समय घर लौट रही थी. उसी दौरान, बरमसिया के समीप दुमका की ओर से तेज रफ्तार से आ रही रिया रोजी बस संख्या जेएच 04 ए इ 1578 के पिछला चक्का खुल जाने से वह महिला से टकरा गयी. महिला दूर जाकर झाड़ी में गंभीर रूप से घायल होकर गिरी. चक्का से टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बस के चक्का को दो घंटे तक खोजा गया लेकिन वह नहीं मिला. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को उठाकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा लाई. वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. परिवार वाले की हालत बेहद खराब है और वे रो-रो कर बुरा हाल हैं. परिवार वालों का कहना है कि महिला सुबह खाना लेकर अपने खेत में धान कटाने गयी थी और वापस लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही बस के चक्के के खुल जाने से यह घटना घटी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं, थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि महिला को उठाकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

