प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में नजरी नक्शा बनाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसमें प्रखंड के 113 बीएलओ और 13 बीएलओ पर्यवेक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षक के रूप में बीपीआरओ त्रिदीप शील, निर्वाचन कंप्यूटर ऑपरेटर सह मास्टर ट्रेनर ललिन मरांडी और राजू मरांडी उपस्थित थे. प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ को नजरी नक्शा बनाने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई. बीएलओ को चार्ट पेपर पर अपने-अपने बूथ क्षेत्र का नक्शा बनाने के निर्देश दिए गए, जिसमें गांव, टोला, मकान, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, कुआं, चापाकल, सड़क, खेल मैदान, हेल्थ सेंटर और स्कूल जैसी संरचनाएं दिखाना अनिवार्य था. साथ ही, सभी बूथों को मिलाकर विधानसभा क्षेत्र का समग्र नक्शा तैयार करने की तकनीकी जानकारी दी गयी. नक्शे को रंगों द्वारा स्पष्ट कर निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया भी बतायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है