महेशपुर. नूनबट्टा गांव निवासी मिलचू हेंब्रम ने अपने पति अर्जुन सोरेन के हाइवा के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला थाने में दर्ज करवाया है. हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता मिलचू हेंब्रम ने महेशपुर थाने में दिये आवेदन में बताया है कि 13 मई को मेरे पति अर्जुन सोरेन (22) घर से करीब शाम साढ़े छह बजे मेरी दीदी बसंती सोरेन को महेशपुर से ले आने के लिए निकले थे. इसी दौरान घाटचोरा से रोलाग्राम के बीच आनंद लेद (दुकान) के सामने पहुंचते ही विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार हाइवा संख्या जेएच 04एए9448 ने मेरे पति के मोटरसाइकिल को जोरदार धक्का मार दिया. इससे मेरे पति अर्जुन सोरेन का सिर, पैर व छाती पर गंभीर चोटें आई. मेरे पति को आननफानन में सीएचसी महेशपुर ले जाया गया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट अस्पताल रेफर कर दिया. फिर रामपुरहाट से भी हालत गंभीर होने के कारण वर्द्धमान मदरलैंड नर्सिंग होम में भर्ती किया, जहां आइसीयू में रखा गया था. पीड़िता ने बताया है कि इलाज में देरी होने के कारण थाने में आवेदन देने में विलंब हुआ है. महेशपुर पुलिस पीड़िता के आवेदन पर थाना कांड संख्या 114/ 25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. थाने में हाइवा चालक पर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है