पाकुड़. शहर के आंबेडकर चौक के समीप बुधवार की दोपहर टोटो और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर से बाइक चालक गिर गया. सड़क पर गिट्टी पसरे रहने के कारण यह घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोटो मुख्य सड़क से मोड़ लेते समय सामने से तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल से जा भिड़ा. मोटरसाइकिल पर सब्जी लदा हुआ था. स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को उठाया. मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने जाम को हटाया. लोगों ने बताया कि गिट्टी गिरे होने के कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

