पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय साख समिति की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक ऋण योजना, द्वितीय तिमाही की प्रगति, ऋण-जमा अनुपात और विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमइजीपी, पीएमएफएमइ, मत्स्य, डेयरी, स्वयं सहायता समूह वित्तपोषण, पीएम स्वनिधि, आरसेटी, एनपीए खाते और वित्तीय साक्षरता शिविरों के प्रगति पर चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 1596 करोड़ रुपये का ऋण लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रथम तिमाही में 32.49 करोड़ रुपये की उपलब्धि हुई और जिले का सीडी रेशियो 44.27 प्रतिशत रहा. उपायुक्त ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने पूर्व लंबित 115 केसीसी आवेदनों और आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार में प्राप्त 837 आवेदनों को 5 जनवरी तक स्वीकृत करने का निर्देश दिया. उन्होंने डीएओ और एलडीएम को विशेष कैंप आयोजित कर नये आवेदन सृजित करने के निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

