महेशपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरीशतल्ला में सोमवार को आयुष विभाग की ओर से आयुर्विद्या व प्रोजेक्ट जागृति के तहत योग मित्र चयन शिविर लगाया गया. शिविर में विद्यालय के पांच छात्रों को योग मित्र के रूप में चयन किया गया. चयनित बच्चों को शर्ट, बैच, कैप और योग बुक प्रदान किया गया. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता व डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि अब तक जिले के 36 विद्यालयों के 180 छात्रों को योग मित्र के रूप में प्रशिक्षित किया गया है. मौके पर प्रधान शिक्षक मोतिउर रहमान, शिक्षक शिव कुमार भगत, मोरजेम मंडल, साधु शंकर राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

