पाकुड़ नगर. विश्व एड्स दिवस पर पाकुड़ बीएड कॉलेज के एनएसएस इकाई ने जागरुकता रैली निकाली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की ओर से गोद लिए गये गांव में आयोजित रैली से हुई, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने एचआइवी व एड्स से संबंधित जानकारी दी. सुरक्षित जीवन शैली और उपलब्ध उपचार सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया. रैली के दौरान एड्स को जानें, एड्स से बचें, सुरक्षा ही जीवन, जागरूक बनें, स्वस्थ रहें जैसे नारों के माध्यम से जनसंदेश दिया गया. रैली के बाद महाविद्यालय परिसर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने रचनात्मक चित्रों और संदेशों के माध्यम से एड्स जागरुकता को अभिव्यक्त किया. निर्णायकों ने उत्कृष्ट पोस्टरों का चयन किया. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा कि एड्स के प्रति जागरुकता ही इस संक्रमण से लड़ने का प्रभावी माध्यम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

