पाकुड़िया. कालाजार उन्मूलन के तहत आईआरएस कीटनाशक छिड़काव को लेकर सोमवार को सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया. डॉ. मंजर आलम ने बताया पाकुड़िया प्रखंड के कुल 18 कालाजार प्रभावित गांवों में 18 मार्च से छिड़काव कार्य प्रारंभ किया जाना है. जागरुकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को कालाजार रोग के बारे में जागरुकता फैलाया जायेगा. कीटनाशक के छिड़काव के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक करना है, ताकि लोग अपने घर के सभी कमरों में उक्त कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाये. जागरुकता रथ पाकुड़िया बाजार, सिदो-कान्हू चौक, तलवा चौक होते हुए खजूरडंगाल पंचायत अंतर्गत गोधरासोल, दुर्गापुर, मटयलघाटी, कलिडीह आदि गांवों में घुमाया गया. मौके पर केटीएस संजय मुर्मू, बीपीएम प्रभात दास, लेखा प्रबंधक सिद्धेश टुडू, शैलेंद्र सोरेन सहित गांव की सहिया मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है