महेशपुर. एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन (एसबीआइएसए) पाकुड़ क्षेत्र के लिए अवनी कांत त्रिवेदी क्षेत्रीय सचिव निर्वाचित किये गये हैं. उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा 16 दिसंबर को की गयी. यह क्षेत्र साहिबगंज और पाकुड़ दोनों जिलों को सम्मिलित करता है. नवनिर्वाचित क्षेत्रीय सचिव अवनी कांत त्रिवेदी का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा, जो वर्ष 2025 से 2028 तक रहेगा. कर्मचारियों ने कहा कि उनके नेतृत्व में बैंक कर्मचारियों की समस्याओं का प्रभावी समाधान होगा और संगठन को मजबूती मिलेगी. कई सदस्यों ने अवनी कांत त्रिवेदी को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

