संवाददाता, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक में 25 आवेदन स्वीकृत किए गए, जिनमें अनुसूचित जनजाति के आठ, अनुसूचित जाति के एक, और पिछड़ा वर्ग के 16 लाभार्थी शामिल हैं. यह योजना राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से बनायी गयी है. योजना के तहत, वयस्क लाभार्थियों को 3,000 से 5,000 रुपये, अव्यस्क लाभार्थियों को 1,500 से 2,500 रुपये, कैंसर पीड़ित वयस्क लाभार्थियों को 25,000 रुपये और कैंसर पीड़ित अव्यस्क लाभार्थियों को 15,000 रुपये तक की सहायता दी जाती है. आवेदन के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

