प्रतिनिधि, हिरणपुर. हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य सड़क पर चार अगस्त को सीएसपी संचालक के स्टाफ से लूट-पाट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लूटकांड मामले में अप्राथमिकी आरोपी की पहचान बरमसिया निवासी दीपक कुमार साहा के रूप में हुई. बता दें कि चार अगस्त को जामबाद निवासी सीएसपी संचालक मानिक कुमार भंडारी के स्टाफ प्रल्हाद कुमार साहा महारो स्थित एसबीआई ब्रांच से 4 लाख रुपये निकाल कर अपनी बाइक से जामबाद जा रहे थे. इसी दौरान क्रशर निकट एक बिना नंबर की बाइक से नकाबपोश दो बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी स्टाफ से मारपीट कर बैग में रखे नकद एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित की शिकायत पर थाना कांड संख्या 84/25 दर्ज किया गया था. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसमें शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

