पाकुड़. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विभाग द्वारा मांगी गयी कैटेगरी सी एवं कैटेगरी डी का डेटा शनिवार रात्रि तक उपलब्ध कराया जाए. बीएलओ ऐप के माध्यम से मैपिंग कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया. कहा कि मैपिंग का कार्य अत्यंत संवेदनशील है. यह भी निर्देश दिया कि बीएलए की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

