पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने चोरी मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. नगर थाने की पुलिस के अनुसार, नल पोखर निवासी साबिर शेख को गिरफ्तार किया है. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया की आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज था. लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर न्यायालय से वारंट जारी था. गुप्त सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

