डीडीसी, डीपीआरओ, एसडीओ व बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन संवाददाता, पाकुड़. सदर प्रखंड के उपप्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति के सदस्यों ने मंगलवार को बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में पंचायत समिति के सदस्यों ने उपप्रमुख हैदर अली को हटाकर नये सिरे से मतदान कराने की मांग की गयी है. मालूम हो कि पंचायत समिति सदस्य असारुद्दीन सेख, विजय किस्कू, गणेश किस्कू, सुशीला हेंब्रम, सोनेका दासी, सोनी सोरेन, गोलनशा बीबी, खदीजा बीबी सहित अन्य ने डीडीसी महेश कुमार संथालिया, डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू, एसडीओ साइमन मरांडी, बीडीओ पाकुड़ के नाम से डीसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उप प्रमुख हैदर अली पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, विकासात्मक कार्यों में अनियमितता बरतने, प्रशासनिक कार्यों में निष्क्रियता व समिति के सदस्यों के साथ समन्वय का अभाव के आरोप लगाये गये हैं. पंचायत समिति के सदस्यों ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्रखंड उपप्रमुख हैदर अली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास कराने को लेकर विशेष बैठक बुलायी जाए. बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने बताया कि उपप्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा है. उक्त मामले को एसडीओ पाकुड़ को अग्रसारित किया जायेगा. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. वहीं मामले में एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि पाकुड़ उपप्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा है. इसे जिला पंचायती राज कार्यालय को भेजा जायेगा, ताकि प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा सके. वहीं इस संबंध में डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इस पर प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

