महेशपुर. डीसी के निर्देश पर प्रखंड के सभी विद्यालयों में गुरुवार को तिथि भोज-सह-जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसी जेम्स सुरीन, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा शामिल होकर यूएमएस-बिरकिट्टी के बच्चों के साथ मिलकर उनका जन्मदिन मनाया. साथ ही स्कूली बच्चों के साथ भोज का भी आनंद लिया. अधिकारियों ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आपसी सहयोग की भावना विकसित करना, उनका मनोबल बढ़ाना, पढ़ाई के प्रति उत्सुकता जगाना, सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है. मौके पर मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य, शिक्षक, सखी मंडल की दीदियां मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

