हिरणपुर. रामपुर निवासी हसीना खातून ने बड़तल्ला निवासी अपने पति मतियूर रहमान और भैसुर नूर हुसैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. पीड़िता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उसका पति उससे गाली-गलौज और मारपीट करता है. उस पर लगातार पांच लाख रुपये की मांग का दबाव बनाया जा रहा है. आरोप है कि हाल ही में पति ने उसके पेट में लात मारी, जिससे उसके तीन महीने के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान और आवेदन पर केस नंबर 117/25 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

