13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित बाइक से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत

लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के डुमरहिर गांव के समीप पहाड़ी ढलान में गुरुवार की देर रात बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के डुमरहिर गांव के समीप पहाड़ी ढलान में गुरुवार की देर रात बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पातरापाड़ा गांव निवासी पिंटू साहा (20) रात को पहाड़ से मोटरसाइकिल में लकड़ी का चौखट लेकर घर लोट रहा था. इस दौरान डूमरहीर के समीप मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क से नीचे गिर गया, जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया. परिजनों के द्वारा घायल को पाकुड़ सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया एक युवक की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा थाने में अभी तक आवेदन नहीं दिया है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel