लिट्टीपाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 वर्षीय किशाेर की गयी जान प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर बुधवार देर रात एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. चितलोफार्म के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर में उपचालक सीट पर बैठे 13 वर्षीय मासूम हसनान अंसारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पिता के साथ सफर करने की उसकी छोटी-सी जिद उसकी जिंदगी की आखिरी जिद बन गयी. जानकारी के मुताबिक, ट्रक (WB 57F/2486) साहिबगंज से सीमेंट खाली कर दुमका लौट रहा था. रास्ते में चितलोफार्म के पास आगे जा रहे ट्रक (WB 57C/0986) ने अचानक स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाया. पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक के चालक ने भी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और जोरदार टक्कर हो गई. हादसे की तीव्रता इतनी भयानक थी कि उपचालक सीट पर बैठा हसनान ट्रक के शीशे को तोड़ते हुए नीचे गिर गया और पहियों के नीचे आकर दम तोड़ दिया. ट्रक से घुमाने की जिद कर रहा था बेटा, मौत के बाद पिता हुए बेसुध हसनान अंसारी, जो काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव निवासी ट्रक चालक हलीम अंसारी का बेटा था, अपने पिता के साथ ट्रक में सफर करने की जिद कर रहा था. साहिबगंज में भाड़ा मिलने पर पिता उसे अपने साथ ले गए, ताकि उसकी इच्छा पूरी हो सके. पूरे सफर के दौरान वह खुश था, मस्ती कर रहा था, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा. हादसे के बाद पिता हलीम अंसारी बदहवास हालत में सिर्फ यही कह रहे थे, “काश! मैं उसे अपने साथ नहीं लाता… ” पुलिस जांच में जुटी, ट्रकों को किया जब्त घटना की सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया और दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है. यह हादसा एक बार फिर यह साबित करता है कि तेज रफ्तार केवल कुछ सेकंड में जिंदगी छीन सकती है. अगर ट्रक की गति थोड़ी कम होती, तो शायद हसनान आज जिंदा होता, अपने पिता के साथ घर लौटता, लेकिन अब सिर्फ एक गहरी पीड़ा और पछतावा रह गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है