9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल में संकट का असली जड़ झामुमो

गोपीकांदर व अमड़ापाड़ा में सीएम ने की चार चुनावी सभाएं, बोले झामुमो को बताया नारी का अपमान करने वाली पार्टी गोपीकांदर/अमड़ापाड़ा : लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को अपना चुनावी अभियान शुरू करते हुए चार ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की. गोपीकांदर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संताल परगना के […]

गोपीकांदर व अमड़ापाड़ा में सीएम ने की चार चुनावी सभाएं, बोले

झामुमो को बताया नारी का अपमान करने वाली पार्टी
गोपीकांदर/अमड़ापाड़ा : लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को अपना चुनावी अभियान शुरू करते हुए चार ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की. गोपीकांदर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संताल परगना के पिछड़ेपन का कारण और संकट का जड़ भी झामुमो है. उन्होंने कहा : जनता को ईश्वर ने परिवर्तन का मौका दिया है. 2019 के चुनाव तक संताल परगना झामुमो से मुक्त हो जायेगा. झारखंड मुक्त हो चुका है और अब झामुमो की जरूरत नहीं रह गयी है.
संताल में संकट का…
सीएम ने कहा : झामुमो वंशवाद को मानने वाली व नारी का अपमान करने वाली पार्टी है. जब दुर्गा सोरेन का निधन हुआ, तो सीता सोरेन को इसलिए टिकट दिया गया क्योंकि वह उस घर की बहू थी. लेकिन जब सुधीर महतो का निधन हुआ तो उनकी पत्नी सविता महतो को झामुमो ने टिकट न देकर उस टिकट को बेच दिया. इसी तरह डॉ अनिल मुर्मू का निधन हुआ, तो उनकी पत्नी को भी टिकट नहीं दिया गया. सीएम ने कहा कि झामुमो माल बनाओ पार्टी बनकर रह गयी है. नारी का अपमान करने वाली पार्टी बन गयी है. जनसभा में कृषि मंत्री रणधीर सिंह, प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, स्व डॉ अनिल मुर्मू की पत्नी युनिकी यूडोरा हांसदा, राजकुमार पाहन, सुरेश मुर्मू, सुनील सोरेन, कीनू हेंब्रम, शर्मिला सोरेन, परितोष सोरेन तथा जिला अध्यक्ष निवास मंडल आदि मौजूद थे.
उधर, अमड़ापाड़ा के बोहड़ा फुटबॉल मैदान व छोटा सलघाटी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि आदिवासियों व मूलवासियों की चिंता करने वालों ने शुरू से ही ओछी राजनीित कर क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया. देश के सबसे पिछड़े प्रखंड में आज लिट्टीपाड़ा प्रखंड भी है और इसका मूल कारण 40 वर्षो तक झामुमो के शासनकाल में यहां के आदिवासी, मूलवासी व सभी वर्ग के लोगों की विकास की चिंता इन्होंने नहीं की. कहा कि 217 करोड़ की योजना से लिट्टीपाड़ा क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझेगी. इसकी व्यवस्था सरकार ने कर दी है. योजना बनाओ अभियान के तहत विशेष ग्रामसभा का शुरूआत सरकार ने लिट्टीपाड़ा से ही किया है. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा की जनता अब किसी भी झांसे में आने वाली नही है. यहां की जनता भी अब परिर्वतन चाहती है. उपरोक्त मौके पर सुबे के मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी, दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की पहली पत्नी युनिकी युडोरा हांसदा, भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के अलावे अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा के बबलु भगत, विजय भगत, इंदु मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे. इधर इससे पूर्व अमड़ापाड़ा प्रखंड के तालघटी मे आदिवासी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया गया.
सीएम ने पूछा मेडिकेटेड मच्छरदानी मिली
भीड़ ने जवाब दिया: नहीं
सिविल सर्जन पर होगी कार्रवाई
गोपीकांदर में एक अन्य चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान जब सीएम ने लोगों से पूछा की उन्हें मेडिकेटेड मच्छरदानी मिली की नहीं, तो भीड़ ने एकस्वर से से जवाब दिया कि उन्हें एक भी मच्छरदानी नहीं मिली. बाद में मुखिया ने साफ किया कि 24 गांवों में मच्छरदानी बटी है, 25 में नहीं. सीएम ने कहा कि जनता के योजनाओं को धरातल पर न उतारनेवाले पदाधिकारियों को झारखंड में रहने का कोई हक नही है. उन्होंने कहा कि मच्छरदानी स्वीकृत किये तीन महीने हो चुके है. उन्होंने मंच से ही सिविल सर्जन पर कार्रवाई की घोषणा कर डाली.
29 गोपीकांदर-01 से 10
झामुमो सांसद संजीव व कांग्रेस के डॉ अजय पहुंचे चुनाव आयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें