21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा उपचुनाव : साइमन मरांडी ने झामुमो उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया नामांकन

undefined पाकुड़:झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज साइमन मरांडी को लिट्टीपाड़ाविधानासभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया. लिट्टीपाड़ा सीट झामुमो विधायक अनिलमुर्मू के निधन के कारण खाली हुई थी.इससीट से पूर्व में विधायक रह चुके साइमन मरांडी ने कल ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यहां से अपना नामांकन किया था औरझामुमो की ओर से […]

undefined


पाकुड़:झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज साइमन मरांडी को लिट्टीपाड़ाविधानासभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया. लिट्टीपाड़ा सीट झामुमो विधायक अनिलमुर्मू के निधन के कारण खाली हुई थी.इससीट से पूर्व में विधायक रह चुके साइमन मरांडी ने कल ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यहां से अपना नामांकन किया था औरझामुमो की ओर से कोईनामनहीं आने के कारण यह कयासलगाया जा रहा थापार्टी साइमन को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.हेमंतद्वारा साइमनको उम्मीदवारघोषित किये जाने के बाद साइमनने आज दोपहर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस सीट से पूर्व में भी साइमन व उनकी पत्नी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.


आज सुबह जब हेमंत सोरेन दुमका से साइमन मरांडी के गृहक्षेत्र हिरणपुर के लिए रवाना हुए तो यह संभावना मजबूत हो गयी थी कि झामुमो उन्हें उम्मीदवार बनायेगा. ध्यान रहे कि लिट्टीपाड़ा सीट सेदिवंगतअनिल मुर्मू की दोनों पत्नियों ने भी झामुमो केटिकटपरअपनीदावेदारीजतायीथी.उनकीबड़ी पत्नी यूनीकीयूडोरा हांसदाऔर छोटी पत्नी निशा शबनम हांसदा ने आज पर्चा खरीद भी रखा है और हेमंत सोरेन केएलानकाइंतजारकर रही थीं. अब जबहेमंतने साइमन मरांडी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है तो यह संभावनामजबूतहो गयी है कि वे दोनोंनिर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर सकती हैं.


उधर,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलालमरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में आज किस्टो सोरेन ने नामांकन दाखिल किया.वहीं,भाजपाकेउम्मीदवार के तौर पर हेमलालमुर्मू ने नामांकन दाखिल किया है.सत्ताधारी भाजपा के खिलाफयहांसेविपक्ष की ओर से साझा प्रत्याशी देने की चर्चा चली थी,लेकिन वह चर्चा आकारनहींले सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें