पाकुड़ : झामुमो विधायक अनिल मुर्मू के निधन के कारण खाली हुई लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आज हेमलाल मुर्मू ने नामांकन किया. उनके नामांकन में पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल हुए.
उधर, आज नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण झामुमो के अंदर भी राजनीतिक हलचल तेज है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष आज संताल परगना में ही हैं. उनका हिरणपुर जाने का कार्यक्रम है, जहां साइमन मरांडी का घर है. साइमन मरांडी ने कल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया था. ऐसे में यह संभावना जतायी जा रही है कि हेमंत सोरेन उन्हें चुनाव लड़ने के लिए झामुमो का सिंबल दे सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो साइमन मरांडी झारखंड मुक्ति मोर्चा के अधिकृत उम्मीदवार हो जायेंगे.
ध्यान रहे कि झामुमो ने अबतक न तो अपना उम्मीदवार घोषित किया है और न ही पत्ते खोले हैं. झामुमो के टिकट पर दिवंगत विधायक अनिल मुर्मू की दोनों पत्नियां भी दावां कर रही थीं, लेकिन दोनों ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. वहीं, हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन की उम्मीदवारी की कयासों पर भी लगभग विराम लग चुका है.