पाकुड़िया : पत्नी के मैके से वापस नहीं लौटने के गम में एक पति फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. पत्नी ने थाना पुलिस के समक्ष जो बयान दिया है उसमें कहा गया है कि महेशपुर थाना क्षेत्र के बांगडोभा निवासी 55 वर्षीय मोहिंदो मड़ैया उसके साथ शराब पीकर हमेशा मारपीट करता था. जिस कारण कुछ दिन पूर्व वह पाकुड़िया लखीपोखर गांव अपने मैके चली आयी थी. घटना की रात्रि पति मोहिंदो मड़ैया उसे लेने वापस आया था. उस समय भी वह शराब के नशे में था.
नहीं जाने की बात कहने पर देर रात्रि घर के ही छप्पर के सहारे रस्सी से गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर लिया. पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.