पाकुड़ : सदर प्रखंड के रहसपुर पंचायत के ग्रामीणों ने गांव में शराब, जुआ व लॉटरी बेचने के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. ग्रामीणों ने एसपी को शिकायत पत्र लिख कर आसामाजिक कार्यों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत ने यह निर्णय लिया है कि अब गांवों में शराब व लॉटरी नहीं बेचने दी जायेगी.
परंतु गांव के कुछक व्यक्तियों व असामाजिक लोग शराब व लॉटरी बेच रहे हैं. इससे समाज के लोगों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. लॉटरी व शराब बेचना अपराध है. साथ सामाजिक बुरायी भी है. शराब व लॉटरी बेचने को लेकर ग्रामीणों ने चिंता जतायी है. भविष्य को देखते हुए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से सहयोग की मांग की है. आवेदन में ग्रामीण अबु ताहिर, हजरत अली, निजामुद्दीन शेख, अबेदुर रहमान, अजमल हुसैन, अंजारूल हक, मोताबीर हुसैन आदि का हस्ताक्षर है.