पाकुड़ : नोटबंदी के बाद हुई किसानों व मजदूरों की समस्या को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय लखमानी की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन करते हुए एक रैली निकाली गयी. कांग्रेस भवन से निकाले गये रैली में शिामल महिला कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से सरकार के नीतियों का विरोध किया. रैली में शामिल महिला कार्यकर्ताओं ने बर्तन बजा कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. रैली में मुख्य रूप से कांग्रेस विधायक दल के नेता सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम मौजूद थे.
मौके पर मौजूद विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि देश में हुए नोटबंदी से आम लोगों को परेशानी हुई है. खास कर किसान, मजदूर वर्ग के लोग आज भी काफी परेशान हुए हैं. मौके पर जिला अध्यक्ष उदय लखमानी, जिला प्रवक्ता मो मुख्तार हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन, विवेक गोस्वामी, मंसारूल हक, गुलाम अहमद, सानु शेख, देवु विश्वास, मोनिका सिंह राय, कुंती खां, कल्पना सिंह थे.