कार्यक्रम. यूथ कांग्रेस सम्मेलन में बोले आलमगीर आलम
Advertisement
युवा ही बदलेंगे हालात
कार्यक्रम. यूथ कांग्रेस सम्मेलन में बोले आलमगीर आलम राजनीति के क्षेत्र में भी पहचान बना सकते हैं युवा: तनवीर युवा वर्ग यदि एकजुट हों तो किसी भी स्थिति में समाज में परिवर्तन ला सकते हैं पाकुड़ : देश की मौजूदा हालत को देखते हुए शिक्षित युवाओं को राजनीति के क्षेत्र में भी आगे आना होगा. […]
राजनीति के क्षेत्र में भी पहचान बना सकते हैं युवा: तनवीर
युवा वर्ग यदि एकजुट हों तो किसी भी स्थिति में समाज में परिवर्तन ला सकते हैं
पाकुड़ : देश की मौजूदा हालत को देखते हुए शिक्षित युवाओं को राजनीति के क्षेत्र में भी आगे आना होगा. युवा वर्ग के लोग ही देश के दिशा व दशा को बदल सकते हैं. यह बातें कांग्रेस विधायक दल के नेता सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने मंगलवार को लड्डू बाबू आम बगान में यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित एक दिवसीय युवा कांग्रेस सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग यदि एकजुट हो तो किसी भी स्थिति में समाज में परिवर्तन ला सकते हैं. वर्तमान मौजूदा हालत देश का जो सामने आया है,
इसे बदलने की आवश्यकता है और यह काम केवल और केवल देश के नौजवान ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सत्याग्रह के दम पर महात्मा गांधी ने देश से अंग्रेजी हुकुमत को भगाने का काम किया था. लंबे समय तक अंग्रेजों के खिलाफ चले सत्याग्रह आंदोलन का असर 1947 में दिखा और देश अंग्रेजों के चंगुल से आजाद भी हुआ. कहा कि पुन: एक बार फिर स्थिति कुछ ऐसी ही है, सभी को आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है. देश में परिवर्तन लाये जाने को लेकर यूथ कांग्रेस के बैनर तले देश के युवा एकजुट हों और अभी से ही महात्मा गांधी के तरह ही आंदोलन तेज करें तभी आने वाले समय में परिवर्तन हो सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को कई बड़े नेता दिये हैं. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से युवा साथी राजनीति में अपने करियर की शुरुआत कर तेजी से आगे बढ़ सकते हैं.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव तनवीर आलम ने कहा कि बहुत अल्प समय में कांग्रेस पार्टी में प्रदेश स्तर पर पहचान उन्हें मिला है, जो यूथ कांग्रेस का ही देन है. युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष पद से राजनीति कर विजय हांसदा आज इसी लोक सभा क्षेत्र के सांसद हैं. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस में राजनीति के क्षेत्र में कैरियर की शुरूआत करने वाले युवाओं को कई मौका मिलता है, जिसे युवाओं को भुनाना चाहिए. कहा कि सम्मेलन के माध्यम से युवा साथी संकल्प लें कि समाज व देश के हित में काम करेंगे और किसी भी परिस्थिति में नहीं टुटते हुए विपरित परिस्थिति में भी खड़ा रहेंगे.
मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उदय लखमानी, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अशोक दास के अलावे अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन, कांग्रेस नेता बरकत खान, यूथ कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष अब्दुल आलिम, लोक सभा उपाध्यक्ष आबु ताहिर, महासचिव मो सिराजुद्दीन, शाहनबाज नबाद, अख्तारूल शेख, मो दोहिरूल इस्लाम, शिव चरण मालतो, प्रमुख डोली मालतो, उपप्रमुख मिसबाहुल हक, कांग्रेस नेता सह जिप सदस्य देवीलाल मुर्मू, मो मुख्तार हुसैन, अश्विनी आनंद, संतोष झा, रोहित कुमार, धर्मेंद्र सहित अन्य मौजूद थे.
लड्डू बाबू आम बगान में यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित एक दिवसीय युवा कांग्रेस सम्मेलन को संबोधित करते विधायक आलमगीर आलम.
युवा सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement