साइकिल नहीं मिलने पर फूटा छात्रों का आक्रोश
Advertisement
नाराज छात्रों ने किया एनएच 34 जाम
साइकिल नहीं मिलने पर फूटा छात्रों का आक्रोश नगरपालिका कार्यालय में की तोड़-फोड़ सिर्फ छात्राओं को साइकिल देने से नाराज हुए छात्र फरक्का : साइकिल नहीं मिलने से नाराज शमशेरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया और नगर पालिका कार्यालय में तोड़-फोड़ करते हुए एनएच 34 […]
नगरपालिका कार्यालय में की तोड़-फोड़
सिर्फ छात्राओं को साइकिल देने से नाराज हुए छात्र
फरक्का : साइकिल नहीं मिलने से नाराज शमशेरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया और नगर पालिका कार्यालय में तोड़-फोड़ करते हुए एनएच 34 को तीन घंटे तक जाम कर दिया. बीडीओ बवैदु मंडल व नगर पालिका चेयरमैन सुबोल साहा के अनुसार छात्राओं के लिए 521 साइकिल आयी थी. जिसका वितरण छात्राओं के बीच किया जा रहा था. इसी दौरान कुछ छात्रों ने साइकिल की मांग करते हुए हंगामा कर दिया.
छात्रों का कहना था कि सिर्फ लड़कियों को साइकिल दी जा रही है. लड़कों को भी साइकिल मिलना चाहिए. इसी बात को लेकर काफी संख्या में छात्रों ने बीडीओ कार्यालय में जमकर हंगामा किया तथा नगर पालिका कार्यालय में तोड़-फोड़ की. इसके बाद डाक बंगला मोड़ के पास एनएच 34 को तीन घंटे तक जाम कर दिया. इधर सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ जी वाला सुभ्रमियाम जाम स्थल पर पहुंचे तथा जाम कर रहे छात्रों को जल्द साइकिल ला कर वितरण करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद स्कूली बच्चे शांत हुए व जाम को हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement