7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ : मलेरिया से चार बच्चों की मौत

पाकुड़ : मलेरिया से चार बच्चों की मौत लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : प्रखंड के गांवों में दो दिन में सेरेब्रल मलेरिया से चार बच्चे की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, निपनिया गांव के जरमन बास्की का पुत्र रसका बास्की (5) व पुत्री धनमुनी बास्की (2) एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था. मृतक बच्चे […]

पाकुड़ : मलेरिया से चार बच्चों की मौत

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : प्रखंड के गांवों में दो दिन में सेरेब्रल मलेरिया से चार बच्चे की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, निपनिया गांव के जरमन बास्की का पुत्र रसका बास्की (5) व पुत्री धनमुनी बास्की (2) एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था. मृतक बच्चे के पिता जरमन ने बताया कि गांव में चिकित्सा व्यवस्था नहीं होने से गांव के ही झोलाछाप चिकित्सक से इलाज करा रहे थे. स्थिति में सुधार नहीं होने पर दोनों बच्चे को सदर अस्पताल ले गया, जहां इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गयी. वहीं, लिट्टीपाड़ा में शिवलाल मालतो के पुत्र रमेश मुर्मू (15) की भी मौत सेरेब्रल मलेरिया से हो गयी है.

परिजनों के मुताबिक, रमेश मुर्मू का इलाज पाडेरकोला में कराया जा रहा था. वहीं प्रखंड के मखनी गांव के संजय कुमार मालतो की पुत्री स्वीटी मालतो (4 वर्ष) की भी मौत सेरेब्रल मलेरिया से ही हुई है. संजय मालतो ने बताया कि उनकी बेटी एक सप्ताह से बीमार थी. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराया जा रहा था. बुधवार को इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव : सेरेब्रल मलेरिया से चार की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को प्रभावित गांव पहुंची. स्वास्थ्य टीम के सदस्यों ने घूम-घूम कर मरीजों की जांच की और दवाएं भी दीं. वहीं, टीम के सदस्यों ने लोगों को मच्छरों से बचने व सावधानी बरतने की अपील की.

मलेरिया व ब्रेन मलेरिया का इलाज सही समय में किया जाना जरूरी है. ग्रामीणों में जागरूकता का अभाव है. गांव में टीम भेज कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

-डॉ अरविंद कुशल एक्का,

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है. जहां तक लिट्टीपाड़ा में चार बच्चे की सेलेब्रल मलेरिया से मौत की बात है, मामले की जांच करायी जायेगी.

-डॉ रामजी भगत

प्रभारी सिविल सर्जन सह एसीएमओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें