पाकुड़िया : विगत दिनों मुआवजे की मांग को लेकर प्रखंड के खक्सा गांव के निवासियों ने बहुप्रतिक्षित पाकुड़िया-गणपुरा पीडब्ल्यूडी सड़क के कालीकरण का कार्य बंद कराने की मांग की गयी थी.
Advertisement
मुआवजा भुगतान के मुद्दे पर ग्रामीणों से की वार्ता
पाकुड़िया : विगत दिनों मुआवजे की मांग को लेकर प्रखंड के खक्सा गांव के निवासियों ने बहुप्रतिक्षित पाकुड़िया-गणपुरा पीडब्ल्यूडी सड़क के कालीकरण का कार्य बंद कराने की मांग की गयी थी. इसको लेकर रविवार को स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, […]
इसको लेकर रविवार को स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, निर्माण एजेंसी एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी. जानकारी के अनुसार सड़क चौड़ीकरण के दौरान खक्सा गांव के दर्जनों लोगों की जमीन सड़क में चली गयी है.
जिसके मुआवजे की मांग वहां के ग्रामीण महीनों से कर रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक वे लोग इसी जमीन का इस्तेमाल खेती के लिए करते थे. अब जब सड़क निर्माण में उनकी जमीन चली गयी तो सरकार उसका वाजिब मुआवजा जमीन के मालिकों को दे. बहरहाल इसी बात को लेकर रविवार को विधायक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों संग वार्ता तय की गयी थी. समचार लिखे जाने तक ग्रामीणों से वार्ता जारी थी. ग्रामीण पहले मुआवजे की राशि देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि काम खत्म होने के बाद मुआवजा लेने में उन्हें परेशानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement