पाकुड़ : स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत शनिवार को राज प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार ने किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कारू दास उपस्थित थे. डीइइओ ने सफाई अभियान में शामिल बच्चों को साफ-सुथरे माहौल से होनेवाले लाभ की जानकारी दी.
मौके पर शिक्षक सुभाष चंद्र, अभिषेक कुमार, रतन सिंह, पूनम घोष मौजूद थे. वहीं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड एक धनुषपूजा में वार्ड पार्षद किरण लाल कापरी के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. उन्होंने मुहल्ले की साफ-सफाई करते हुए मुख्य सड़क तक पहुंचे. साथ ही सड़क पर जमा कचड़ों को कूड़ेदान में डाला. मौके पर मुहल्लेवासी मौजूद थे.