वाहन के परिचालन पर प्रशासन से सहयोग की मांग
Advertisement
झारखंड व पश्चिम बंगाल के विभिन्न ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक में लिया निर्णय
वाहन के परिचालन पर प्रशासन से सहयोग की मांग बैठक में थे पाकुड़ व साहिबगंज, पश्चिम बंगाल के धुलियान ट्रक एसोसिएशन, जानकीनगर, चंदनपुर, कोटालपोखर के ट्रक मालिक पाकुड़ : सदर प्रखंड के जानकी नगर स्थित ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अली अकबर के कार्यालय परिसर में गुरुवार को झारखंड व पश्चिम बंगाल के विभिन्न ट्रक ऑनर […]
बैठक में थे पाकुड़ व साहिबगंज, पश्चिम बंगाल के धुलियान ट्रक एसोसिएशन, जानकीनगर, चंदनपुर, कोटालपोखर के ट्रक मालिक
पाकुड़ : सदर प्रखंड के जानकी नगर स्थित ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अली अकबर के कार्यालय परिसर में गुरुवार को झारखंड व पश्चिम बंगाल के विभिन्न ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड के पाकुड़ व साहिबगंज जिला के अलावे पश्चिम बंगाल के धुलियान ट्रक एसोसिएशन, जानकीनगर, चंदनपुर, कोटालपोखर व पाकुड़ के काफी संख्या में ट्रक मालिक मौजूद थे. बैठक में अंडर लोड ट्रक के परिचालन को लेकर चर्चा की गयी.
साथ ही जिस-जिस रूट से ट्रकों का परिचालन हो रहा है उपरोक्त रूट में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से ट्रक चालकों द्वारा अंडरलोड ट्रक के परिचालन पर अपनी सहमति जतायी गयी. साथ ही प्रशासन से अंडरलोड ट्रक परिचालन पर प्रशासन द्वारा सहयोग किये जाने की मांग भी की गयी. मौके पर धुलियान ट्रक एसोसिएशन के जलालुद्दीन, अजफारूल, जानकीनगर से मेजहर, अजहर, अजफारूल, समशुल, चंदनपुर से रिंटू हाजी, कोटालपोखर से दिलीप साहा, कादिर शेख सहित काफी संख्या में ट्रक मालिक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement