28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान श्रीविधि से करें खेती

कार्यक्रम. खरीफ कार्यशाला सह कृषि महोत्सव का आयोजन, वक्ताओं ने कहा श्रीविधि तकनीक से खेती की दी गयी जानकारी डीएओ ने कृषक मित्रों को दी फसल बीमा योजना की जानकारी पंचायतों में शिविर लगाकर लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश पाकुड़/ लिट्टीपाड़ा : संयुक्त कृषि भवन पाकुड़ सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला […]

कार्यक्रम. खरीफ कार्यशाला सह कृषि महोत्सव का आयोजन, वक्ताओं ने कहा

श्रीविधि तकनीक से खेती की दी गयी जानकारी
डीएओ ने कृषक मित्रों को दी फसल बीमा योजना की जानकारी
पंचायतों में शिविर लगाकर लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश
पाकुड़/ लिट्टीपाड़ा : संयुक्त कृषि भवन पाकुड़ सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह कृषि महोत्सव का अायोजन किया. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी ने कृषक मित्र व आर्या मित्रों को सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजानाओं जानकारी देते लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 11 व 12 जुलाई को शिविर लगाकर किसानों के फसलों बीमा योजना की जानकारी दी जायेगी. इसे लेकर कृषक मित्रों को लक्ष्य भी दिया गया है. इसे पूरा करने को लेकर सभी कृषक मित्रों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया.
इस दौरान आधुनिक तकनीक से खेती करने, बंजर भूमि की मिट्टी जांच कराने का निर्देश दिया. मौके पर आत्मा के अरविंद कुमार, नारद मंडल, मो समीम सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार कृषि तकनीकि सूचना केंद्र लिट्टीपाड़ा में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रखंड प्रमुख सुलेमान बास्की व बीडीओ डांगूर कोडाह ने किया. बीटीएम सुभ्रांशु रूज ने बीजोपचार, श्री विधि से धान की खेती के नियमों, केसीसी ऋण आदि की जानकारी दी. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू, पिकीं मालतो समेत विभिन्न पंचायतों से आये कृषक मित्र, आर्या मित्र एवं किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें