पाकुड़ : स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को सत्र 2016-17 हेतु शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वर्ग एलकेजी से 12वीं कक्षा तक के बच्चे एवं उनके अभिभावक इसमें शामिल हुए. बैठक में प्रथम रचनात्मक जांच के मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका अभिभावकों को दिखाया गया एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विचार-विमर्श किया गया. कक्षावार हुई इस बैठक में सभी विषयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
कॉपियों के मूल्यांकन पद्धति को सराहते हुए बताया कि ऐसे आयोजन से बच्चों के मानसिक एवं कौशल विकास में मदद मिलती है. वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने अभिभावकों से मिल कर सुझाव एवं शिकायतों हेतु अपील की. कहा कि संगोष्ठी का मूल उद्देश्य बच्चों के शिक्षण कार्यक्रम में अभिभावकों की भागीदारी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय को आधुनिक संसाधन जैसे ई-बोर्ड, प्रोजेक्ट मशीन, सीसी कैमरा, तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक से संपन्न किया जा रहा है. इसके लिए सभी के सहयोग की अपील की. मौके पर एसके झा, सुरेश अग्रवाल, तपन दास आदि मौजूद थे.