ईद मुबारक . पाकुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में लोगों ने दी एक दूसरे को ईद की बधाई
Advertisement
भाइचारे व हर्षोल्लास के साथ मनी ईद
ईद मुबारक . पाकुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में लोगों ने दी एक दूसरे को ईद की बधाई पाकुड़ : जिले में ईद-उल-फितर पर्व गुरूवार को आपसी भाईचारे के साथ हर्षोल्लास मनाया गया . ईद पर्व के मौके पर ईदगाहों एवं मसजिदों में इस्लाम धर्मावलंबियों ने सामूहिक ईद की नमाज अदा की. नमाज अदा […]
पाकुड़ : जिले में ईद-उल-फितर पर्व गुरूवार को आपसी भाईचारे के साथ हर्षोल्लास मनाया गया . ईद पर्व के मौके पर ईदगाहों एवं मसजिदों में इस्लाम धर्मावलंबियों ने सामूहिक ईद की नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद इस्लाम धर्मावलंबी कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पूर्वजों को भी याद किया. जिला मुख्यालय के तांतीपाडा स्थित ईदगाह में हजारों इस्लाम धर्मावलंबियों ने सामूहिक ईद की नमाज अदा की.
ईद के मौके पर शहर के हरिणडांगा बाजार, हाटपाडा, बड़ी अलीगंज, सदर प्रखंड के आसनडीपा, सोनाजोडी, चांचकी, भवानीपुर, चेंगाडागा, इशाकपुर, रणडांगा, चांदपुर, झिकरहाट्टी, ईलामी, शीशपोखर आदि गांवों में स्थित मसजिदों एवं ईदगाहों में भी सामूहिक ईद की नमाज अदा की गयी.
नमाज अदा करने के बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद पर्व की बधाई दी. ईद के मौके पर ईदगाहों एवं मसजिदों में देश की तरक्की एवं अमन चैन की कामना अल्लाह ताला से की गयी. डीसी ए मुत्थु कुमार एवं एसपी अजय लिंडा ने शांतिपूर्ण ईद पर्व संपन्न होने को लेकर जिलेवासियों को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement