अमड़ापाड़ा : उपविकास आयुक्त मनीष तिवारी ने बुधवार को अमड़ापाड़ा पहुंचकर प्राकृतिक बिहार का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीडीसी ने पार्क की दुर्दशा देख कर चिंता व्यक्त की. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को बताया कि उपरोक्त पार्क के सौंदर्यकरण के लिए 15 लाख रुपये का आवंटन विभाग द्वारा किया गया है.
उन्होनें ग्रामीणों को एक समिति बना कर पार्क की देख-रेख करने को कहा. डीडीसी श्री तिवारी ने कहा कि जब तक ग्रामीणों द्वारा इसकी देख-रेख का जिम्मा नहीं लिया जायेगा. पार्क के सौंदर्यीकरण को बरकरार रख पाना संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पार्क चालू होने से यहां के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. मौके पर डीआडीए निदेशक प्रदीप तिग्गा,ग्रामीण नरेश कांत साह, बबलू भगत, श्याम भगत, कौशल भगत, शिवाजी भगत सहित अन्य मौजूद थे.