पाकुड़ : भारत सेवा आश्रम में रविवार शाम समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्वामी उमेशानंद ने की. बैठक में समिति की स्थिति को मजबूत करने व समिति के माध्यम से विकास करने को लेकर चर्चा हुई. इसमें सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष स्वामी उमेशानंद व रंजीत चटर्जी सह उपाध्यक्ष बद्री तिवारी, अनूप सिन्हा, प्रवीर भट्टाचार्य, मानिक चंद्र दे व पवन जैन, सचिव निरंजन घोष, सीतानाथ सरकार, सोमनाथ दास व सजल दास, लेखापाल सुभाष सरकार, इंद्रजीत घोष व सदस्य कमल पाल, तरुण दास, गौरांग दे, खोखन साधू, बेला मजूमदार, कमल गांगुली सहित अन्य को शामिल किया गया है.
अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान: पाकुड़िया. प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं. वहीं बच्चों को भी रात्रि में पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. रविवार को भी क्षेत्र के लोगों को उपरोक्त परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है.