Advertisement
शिकारीपाड़ा में पत्नी पर फेंका बम, तीन घायल
हमला करने साथियों संग पहुंचा ससुराल शिकारीपाड़ा : पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने दो साथियों की मदद से पत्नी पर बम फेंक दिया. मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीतासाल गांव का है. घटना में एक महिला व उसकी बेटी घायल हो गयी है. बम मारने गये तीन लोगों में से एक व्यक्ति […]
हमला करने साथियों संग पहुंचा ससुराल
शिकारीपाड़ा : पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने दो साथियों की मदद से पत्नी पर बम फेंक दिया. मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीतासाल गांव का है. घटना में एक महिला व उसकी बेटी घायल हो गयी है. बम मारने गये तीन लोगों में से एक व्यक्ति भीड़ को देख कर भागने के क्रम में खुद बम का शिकार बन गया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक जोगीखोप निवासी विकास बास्की अपनी पत्नी को मारने की नीयत से बीती रात ससुराल पहुंचा. कुसमाकांदर मोहम्मद बाजार निवासी बुद्धिनाथ हेंब्रम व सोमलाल भी उसके साथ था. ससुराल में उसने घर में सोये लोगों पर देशी बम से हमला कर दिया. पहले बम के विस्फोट से घर में सोयी उसकी पत्नी बसंती मरांडी की बड़ी बहन मगदलीना मरांडी व उसकी भतीजी वीणा मरांडी घायल हो गयी. विस्फोट की आवाज से ग्रामीण जमा होने लगे. भागने के क्रम में विकास का दोस्त बुद्धिनाथ गिर पड़ा तथा उसके हाथ से बम छूटकर फट गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणो ने घायल बुद्धिनाथ को पुलिस के हवाले कर दिया. विकास बास्की व सोमलाल भागने में सफल रहे.
क्या है पूरा मामला
जोगीखोप गांव निवासी विकास बास्की की पत्नी बसंती मरांडी का प्रेम प्रसंग जोगीखोप के ही फिलिप टुडू के साथ चल रहा था. विगत मार्च महीने में विकास ने उन दोनों को साथ में देख लिया. इसके बाद बसंती मरांडी ने फिलिप टुडू के विरुद्ध घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 33/16 दर्ज करायी थी. भादवि की धारा 452 एवं 376 के तहत मामला दर्ज हुआ था.
फिलिप टुडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन जेल में भी मुलाकात का सिलसिला जारी रहने की वजह से पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गयी थी. पत्नी बसंती मरांडी अपने पिता के घर सीतासाल में रह रही थी. पत्नी की बेवफाई से तंग आकर विकास बास्की अपनी पत्नी की हत्या की नीयत से अपने दो साथियों को साथ लेकर गुरुवार को सीतासाल पहुंचा और बम से हमला कर दिया.
”जोगीखोप का विकास बास्की दो साथियों को लेकर सीतासाल गांव पहुंचा था. वहां उनके द्वारा बम से हमला किया गया था. एक आरोपी भी बम विस्फोट में घायल हो गया है. दो आरोपी फरार हो गये हैं. घायल महिला एवं उसकी बेटी के साथ-साथ आरोपी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
अजय कुमार केशरी
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, शिकारीपाड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement