पाकुड़ : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण को लेकर बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजी भगत ने किया. बैठक में पंचायतवार समीक्षा की गयी. बैठक में श्री भगत ने बताया की 814 डोभा की स्वीकृति प्राप्त हुई है. जिसमे 679 डोभा में काम चल रहा है.
उन्होंने कहा की अबतक 253 डोभा पूर्ण किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कार्य में कोताही को लेकर नावरोत्तमपुर पंचायत व हिरानंदपुर पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण पूछा गया है. माॅनसून से पहले सभी डोभा को पूर्ण करने के निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर सिंह, जेनी विभा किस्कू सहित पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.