गोरखधंधा . महेशपुर में कोयला मािफया सक्रिय, प्रशासन मौन
Advertisement
धड़ल्ले से चल रहा काला कारोबार
गोरखधंधा . महेशपुर में कोयला मािफया सक्रिय, प्रशासन मौन पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड में काले हीरे का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. इस काले कारोबार से माफिया गाढ़ी कमाई कर रहे हैं. क्षेत्र से माफिया कोयला का उठाव करा कर पश्चिम बंगाल भेजते हैं. महेशपुर : प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद महेशपुर प्रखंड में […]
पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड में काले हीरे का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. इस काले कारोबार से माफिया गाढ़ी कमाई कर रहे हैं. क्षेत्र से माफिया कोयला का उठाव करा कर पश्चिम बंगाल भेजते हैं.
महेशपुर : प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद महेशपुर प्रखंड में अवैध रूप से कोयले का धंधा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. दूसरे शब्दों में कहा जाय कि अवैध रूप से कोयला पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचने के लिए महेशपुर सेफ जोन माध्यम बना हुआ है तो शायद कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.
हालांकि समय-समय पर वन विभाग द्वारा ठेलों, साइकिल व मोटरसाइकिल पर लदे अवैध कोयले को वन विभाग द्वारा जब्त किए जाने की कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के बाद कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों द्वारा महेशपुर-सोनारपाड़ा मुख्य सड़क के बदले, महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क को अवैध धंधे का रूख बना लिया है. जानकार सूत्रों की मानें तो अवैध कोयले का असली खेल प्रखंड के खुफिया रास्तों के माध्यम से चलता है.
इस संबंध में सबसे अहम तथ्य यह है कि, कोयला के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को पुलिस के नाम का गलत इस्तेमाल कर कई छुटभैये किस्म के तथाकथित लोग धौंस दिखाकर पैसे भी वसूलते हैं. सनद रहे कि रोजाना करीब पचास से सौ अवैध कोयला लदी मोटरसाइकिलें रोजाना महेशपुर प्रखंड के खुफिया रास्तों से पश्चिम बंगाल की ओर जाती हैं. इतना ही नहीं, प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सैकड़ों ईंट भट्ठों का अस्तित्व भी इसी अवैध कोयले के भरोसे टिका हुआ है.
सबसे अहम तथ्य तो यह है कि ऐसे अवैध कोयला लदे मोटरसाइकिलों के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. कुछ की मौत भी हुई हैं.
कहते हैं थानेदार
इस संबंध में थाना प्रभारी महेशपुर रंजीत कुमार सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, अवैध वसूली करते पाए जाने वालों के प्रति पुलिस प्रशासन सख्त है.
अवैध रूप से चल रहे कोयले के धंधे पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाकर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
सुरेश शर्मा, सहायक खनन पदाधिकारी पाकुड़.
विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. कई बार अवैध कोयला लदे साइकिल व मोटरसाइिकल को जब्त कर कार्रवाई भी की गई है. कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग द्वारा आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
नागेंद्र बैठा, वन प्रमंडल पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement