10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे तक किया सड़क जाम

विरोध . हाइटेंशन तार जाेड़े जाने को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लाख कोशिशों के बावजूद भी विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. कहीं अनियमित आपूर्ति तो कहीं लॉ वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता त्रस्त हैं. समस्या को लेकर विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश है. पाकुड़ : सदर प्रखंड के मनिरामपुर गांव […]

विरोध . हाइटेंशन तार जाेड़े जाने को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश

लाख कोशिशों के बावजूद भी विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. कहीं अनियमित आपूर्ति तो कहीं लॉ वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता त्रस्त हैं. समस्या को लेकर विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश है.

पाकुड़ : सदर प्रखंड के मनिरामपुर गांव के उत्तरटोला में 11 हजार हाईटेंशन विद्युत तार जोड़ने की मांग को लेकर बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने मनिरामपुर-नवादा सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मोरसलीम शेख, महबूब आलम, रफीक शेख सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि लो वोल्टेज के कारण हमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

इसके लिए 11 हजार हाइटेंशन तार को अगर ट्रांसफाॅर्मर से जोड़ दिया जाय तो निश्चित रूप से ग्रामीणों की परेशानी दूर होगी. परंतु गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मना किया जा रहा है. जाम की खबर सुनते ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने जाम स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा आपसी सुलह-समझौता कर गांव में बिजली तार जोड़ने की बात कही. करीब चार घंटे बाद जाम को हटाया गया.

उत्तरटोला पर लगाया मनमानी का आरोप : मनिरामपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्तरटोला के लोगों पर जबरदस्ती 11 हजार तार जोड़ने का आरोप लगाते हुए जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मुखिया मोसम्मत अख्तारा बानो, पूर्व जिला परिषद हाजीकुल आलम, मौलवी अब्दुल हलीम, अनिकुल आलम,

लुतफुल हक सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि पूरे गांव में 440 एलटी तार लगाया गया है तथा गांव के लोगों को बिजली भी मिलती है. परंतु उत्तरटोला के कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती घर के उपर से 11 हजार तार लगाया जा रहा है. इसकी सूचना किसी भी लोगों को नहीं दी गयी. उक्त लोगों ने कहा कि जब 440 एलटी तार से बिजली मिल रही है तो किस कारण से 11 हजार तार लगाया जा रहा है. वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया है.

अनियमित विद्युत आपूर्ति से शहर सहित ग्रामवासी परेशान

हाल के दिनों में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. विद्युत विभाग द्वारा बार-बार फॉल्ट का बहाना बना कर लाइट काट दी जाती है. जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कहते हैं पदाधिकारी

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ज्ञान चंद ने कहा कि सारे फॉल्ट ठीक कर लिये गये हैं. अब शहरवासियों को नियमित बिजली मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें