28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर के िवरुद्ध लाभुकों ने किया विरोध

कम राशन व केराेसिन देने का आरोप पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर के लाभुकों ने स्थानीय डीलर शाम मोहम्मद शेख के पर कम राशन व केराेसिन देने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने डीलर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. लाभुक सबरी बेवा, सोनाभान बीबी, रफीक शेख, दिलमोहम्मद अंसारी, अंजेरा बीबी, लाल […]

कम राशन व केराेसिन देने का आरोप

पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर के लाभुकों ने स्थानीय डीलर शाम मोहम्मद शेख के पर कम राशन व केराेसिन देने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने डीलर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. लाभुक सबरी बेवा, सोनाभान बीबी, रफीक शेख, दिलमोहम्मद अंसारी, अंजेरा बीबी, लाल मोहम्मद शेख आदि ने बताया कि डीलर द्वारा राशन व केरोसिन कम दी जाती है. यहां तक कि जब डीलर से निर्धारित मात्रा में अनाज की मांग की जाती है

तो राशन कम मिलने की बात कह कर डीलर पल्ला झाड़ लेता है. लाभुकों ने बताया कि अप्रैल माह का तेल का वितरण नहीं किया गया है. लाभुकों ने बताया कि इस तरह पंचायत के और भी डीलरों द्वारा किया जाता है. वहीं तिलभीटा हाट में मिलने वाले तेल का भी वितरण सही ढंग से नहीं किया जाता है. जबकि सरकार द्वारा हाट में काफी मात्रा में केरोसिन दिया जाता है. लेकिन वहां के लोगों को केरोसिन नहीं मिल पाता है. लाभुकों ने अनुमंडल पदाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें