पाकुड़ : सदर प्रखंड के उदयनारायणपुर के ग्रामीणों ने उपायुक्त को पत्र लिख कर सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. उपायुक्त को दिये पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि उदयनारायणपुर गांव में मोजिद शेख के घर से मो जाकीर हुसैन के घर तक 14 वें वित्तीय आयोग योजना के तहत पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसमें पूर्व के ही अच्छी स्थिति वाले सड़कों पर ही ढलाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है.
योजना में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता भी बरती जा रही है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से उपरोक्त मामले को लेकर जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की. उपायुक्त दिये गये आवेदन में हस्ताक्षर करने वाले ग्रामीणों में जहरूल शेख, लफीक शेख, नकीतुद्दीन शेख, आकिरूल शेख, ताहिर शेख सहित अन्य शामिल है.