पाकुड़ नगर : प्रखंड परिसर स्थित आरसेटी पाकुड़ द्वारा सब्जी पौधशाला प्रबंधन एवं सब्जी-खेती पर छह दिवसीय प्रशक्षिण कार्यक्रम का आज समापन हो गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ल थे. इस अवसर पर पाकुड़ प्रखंड प्रमुख डॉली मालतो, एल डी एम शिवशंकर राम और जिला परिषद सदस्य शिवचरण मालतो भी उपस्थित थे. 28 सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र दिया गया.
जिप अध्यक्ष ने लगन से खेती करने की सलाह दी, कहा : बैंक से कृषि ऋणों का लाभ लेने की बात कही. आरसेटी पाकुड़ के निदेशक डॉ अजीत कुमार पांडेय ने उत्तम तकनीक अपनाने और वैज्ञानिक ढंग से सब्जी पालन का महत्त्व बताया. उन्होंने जैविक खाद का प्रयोग कर सब्जी उगाने का भी परामर्श दिया ताकि सब्जी की गुणवत्ता बनी रहे. कहा :
रोगों के नियंत्रण की अपेक्षा प्रबंधन को अधिक महत्व देना चाहिए. इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि एवं व्यक्तिगत विभन्नि बीमा योजनाओं की भी विशेष जानकारी दी गयी. छऊट द्वारा सरकार द्वारा प्रदत्त कृषि संबंधी अनुदानों और कृषि-यंत्रों के बारे में भी बताया गया. मौके पर फैकल्टी अमित वर्द्धन, बापी दास, सहायक मो वाहेद अली और स्टेट बैंक पाकुड़ के वित्तीय परामर्शी अरुण नाथ तिवारी भी मौजूद थे.