10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी सैलानियों ने संकीर्तन पेश कर भक्तों का मन मोहा

मंदिर के पुरोहित अमर किशोर दास ने महायज्ञ का कराया समापन स्थापित राधा-कृष्ण की प्रतिमा का भक्तों ने किया जलाभिषेक पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित कृष्णा कालोनी के समीप राधा रासबिहारी इस्कॉन मंदिर के दूसरे वर्षगांठ पर गुरुवार को मंदिर परिसर में महायज्ञ का आयोजन किया गया. देश- विदेश से आये दर्जनों इस्कॉन मंदिर के […]

मंदिर के पुरोहित अमर किशोर दास ने महायज्ञ का कराया समापन

स्थापित राधा-कृष्ण की प्रतिमा का भक्तों ने किया जलाभिषेक
पाकुड़ : जिला मुख्यालय स्थित कृष्णा कालोनी के समीप राधा रासबिहारी इस्कॉन मंदिर के दूसरे वर्षगांठ पर गुरुवार को मंदिर परिसर में महायज्ञ का आयोजन किया गया. देश- विदेश से आये दर्जनों इस्कॉन मंदिर के पुरुष व महिला कृष्ण-भक्तों ने अपनी मधुर वाणी से संकीर्तन प्रस्तुत कर उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया.मंदिर के पुरोहित अमर किशोर दास ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर यज्ञ में अग्नि को आहुति देकर यज्ञ का समापन कराया.
महायज्ञ के आसपास के दर्जनों कृष्ण भक्तों ने हिस्सा लिया. समापन के बाद मंदिर में स्थापित राधा-कृष्ण की प्रतिमा का अभिषेक किया गया. उसके उपरांत भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. महायज्ञ में जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे.
संकीर्तन में भक्तों की उमड़ी भीड़ : महायज्ञ की पूर्व संध्या को मंदिर के समीप संकीर्तन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भक्त हरे राम…हरे कृष्ण… कृष्ण..कृष्ण…हरे के भजन पर जमकर झूमे. संकीर्तन कार्यक्रम के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा. मौके पर गोपीनाथ गोपाल दास सहित अन्य उपस्थित थे.
भारतीय संस्कृति को बचायें युवा : इस्कॉन संकीर्तन मेले में ब्राजील से आये नित्य उलस दास, वैष्णवी देवी दासी, कृष्णचंद्र दास, ब्रजलीला देवी दासी, पश्चिम अफ्रीका से आये महाप्रभु चैतन्य दास, आस्ट्रेलिया से ललिता दासी, थाइलैंड से आये धृतात्मा, चयना से ललिता मंजीरा, पख्तियानु, तुंग विद्या सहित अन्य ने एक स्वर में भारतीय संस्कृति की सराहना की. कहा कि यहां कि संस्कृति और रीति-रिवाज उन्हें काफी पसंद आया. कहा कि भारतीय संस्कृति को बचाये रखें. विदेशी श्रद्धालुओं ने युवतियों को जिंस टी-शर्ट नहीं सलवार सूट व महिलाओं को साड़ी पहनने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें