11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन पलटी दो घायल

महेशपुर : शहरग्राम जाने वाले मार्ग पर शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे चमरखि-जगदीशपुर गांव के बीच चावल लदे एक पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति लखन मुर्मू (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं गाड़ी पर सवार एक महिला को भी चोट लगी है. जख्मी प्राथमिक विद्यालय पकड़ीपाड़ा की संयोजिका एग्नेश सोरेन […]

महेशपुर : शहरग्राम जाने वाले मार्ग पर शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे चमरखि-जगदीशपुर गांव के बीच चावल लदे एक पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति लखन मुर्मू (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं गाड़ी पर सवार एक महिला को भी चोट लगी है. जख्मी प्राथमिक विद्यालय पकड़ीपाड़ा की संयोजिका एग्नेश सोरेन का पति है. पिकअप वैन में महेशपुर सरकारी गोदाम से कई विद्यालयों के मध्याह्न भोजन योजना का चावल लदा था.

महेशपुर से चावल लेकर जाने के क्रम में जगदीशपुर- चमरखि गांव के बीच अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में पुष्पा हेंब्रम को भी चोटें लगी है. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर इलाज हेतु लाया गया. जहां चिकित्सक अंजनी कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु लखन मुर्मू को बाहर रेफर कर दिया है. इलाज के वक्त तक लखन मुर्मू बेहोश था. उसके सिर पर चोट लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें